संस्कारधानी राजनांदगांव में आईपीएल के सट्टा कारोबार को लेकर प्रशासन की कार्यवाही का है इंतजार।

छत्तीसगढ़ (क्राइम रिपोर्टर)अभिषेक दुबे राजनांदगांव
छतीसगढ़/ राजनांदगांव में यह कारोबार आज से फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं, यह कल के बाद पता चलेगा इस मामले में हर साल यह सवाल उठता है कि प्रशासन क्यों नहीं करती कार्यवाही इन लोगों पर। सट्टा कारोबार अवैध है और इससे समाज में कई समस्याएं पैदा होती हैं,प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और सट्टा कारोबार को रोके इसके अलावा, प्रशासन को यह भी पता लगाना चाहिए कि क्या इस कारोबार में कोई बड़े लोग शामिल हैं और क्या इसमें कोई राजनीतिक संरक्षण है। देखना यह है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कड़ा रुख अपनाएगा इससे पहले भी प्रशासन ने सट्टा कारोबार पर कार्रवाई की है। महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव समेत 30 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की थी इसके अलावा, रायपुर पुलिस ने आईपीएल सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी और कई सटोरिए और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।