समाजसेवी, पार्षद, नेता प्रतिपक्ष बॉबी छात्रवाल बने शासकीय नेमीचंद विद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय भाजपा नेता पूर्व एल्डरमैन, पूर्व मंडल महामंत्री, पार्षद वार्ड नं 24, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद श्री बॉबी छतवाल जी को शास. नेमीचंद जैन कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय का जनभागीदारी अध्यक्ष नियुक्त गया है उनकी नियुक्ति का पत्र जिलाध्यक्ष पवन साहू के द्वारा जारी किया गया। उनकी इस नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है इससे पार्टी के कार्यों में मजबूती आएगी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देने का ताता लगा हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी रमेश गुर्जर महामंत्री मदन मेयती, महेंद्र सिंह गुड्डू,राजेश दसोड़े, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,रमेश मित्तल,मुश्ताक अहमद, टी ज्योति, रमणी बाघ, अंजू साहू, किरण सिन्हा एवं अन्य भाजपा के कार्यकर्ता, समाज और नगर के सभी गणमान्य नागरिक ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।