दल्लीराजहराविविध ख़बरें

सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन से समाज में बढ़ती है प्रेम और सद्भावना- दामिनी साहू

मां कर्मा महिला समिति का होली मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन दल्ली राजहरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।  मां कर्मा महिला समिति का होली मिलन समारोह का आयोजन साहू सदन दल्ली राजहरा में बड़े धूमधाम से किया गया l इस आयोजन में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के सभी 15 परिक्षेत्र के महिलाएं उपस्थित हुई l सभी महिलाओं ने सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि माता कर्मा की आरती किए l उसके बाद एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर महापर्व होली की बधाई दिये l माँ कर्मा महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली हर्ष उल्लास , प्रेम और संबंधों का त्यौहार है l यह त्यौहार हमें आपसी मतभेद को भूलाकर एक दूसरे के साथ प्रेम व्यवहार से रहना सीखाता है l यह हमारी धार्मिक और पौराणिक परंपरा है l जिसके माध्यम से हमे समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखने की सीख देता है l हम इस आयोजन के माध्यम से सभी परीक्षेत्र के महिलाओं को एकत्रित कर सामाजिक संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं l आप सभी मात् शक्तियों को होली मिलन समारोह की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं l
श्रीमती अंजू साहू ने 5 अप्रैल को पाप मोचनी एकादशी के दिन तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती को धूमधाम से मनाये जाने के संबंध में सभी को जानकारी एवं सहयोग के लिए अपील की l
उद्बोधन के बाद उपस्थित सभी समाज के मात् शक्तियों के द्वारा पारंपरिक होली गीत ढोल नगाड़ो के माध्यम से गाएँ गये l उपस्थित सभी महिलाओं होली से संबंधित छत्तीसगढ़ी गानों के साथ भी नृत्य कर आनंद लिया l
* *राधा झंन जा हो जावे लाल चारों कोती उड़त हे गुलाल* *राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ,रंग बरसे भीगे* *चुनरवाली, मुख मुरली बजाए छोटे से श्याम कन्हैया* मंच संचालन गायत्री साहू एवं रेखा साहू ने किया कार्यक्रम में चंपा देवी साहू निर्मला साहू और अनुसूइया साहू ने सामुहिक फाग गीत गाई तथा उषा साहू ने नगाड़ा बजाई एवं सभी परिक्षेत्र के महिलाओं ने बेहतर प्रस्तुति दी l आयोजन में अंजू साहू, द्रौपदी साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, पूर्णिमा ,राधा, विमला, भूमिका , निलेश्वरी , साधना, लोचन, अनीता , कल्याणी ,मनीषा, तूमेश्वरी , ललिता ,मंजू ,मान बाई ,राजेश्वरी , रेणुका , किरण , सुषमा ,उर्मिला, रुक्मणी ,भगवती ,दशमत , राजकुमारी , हेमलता, भारती ,नोमेश्वरी ,शिव, मीना ,तनुजा, ललिता, निर्मला, राधिका , कुमारी, सुमन, सोनबती ,गोमती , लक्ष्मी , उर्मिला ,सोना बाई , रमशीला सहित समाज की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button