सामाजिक नियमावली की विषय में तहसील साहू संघ की बैठक हुई जिसमें प्रदेश साहू संघ की संशोधित सामाजिक नियमावली की जानकारी देकर पालन करने की अपील की गई

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।तहसील साहू संघ की बैठक 29.05.2023 को सामाजिक नियमावली की विषय में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू की अध्यक्षता में हुआ था . जिसमें प्रदेश साहू संघ की संशोधित सामाजिक नियमावली की जानकारी दिया गया एवं समाजिक नियमावली का परिपालन करने का निवेदन किया गया है । जिसमें किसी विवाहित महिला के पति की मृत्यु होने से चुडी़ तालाब में नहीं उतारना है,चुडी़ सम्मान के साथ घर में ही उतारना है, इस नियमावली का पालन करवाने में दल्ली राजहरा निवासी दामिनी साहू पति सत्यवान साहू माँ कर्मा महिला समिति अध्यक्ष की योगदान रहा है .ग्राम कमरौद निवासी चुनेन्द्री साहू के पति जितेंद्र साहू का मृत्यु हुआ . जिसमें उपरोक्त नियमावली का पालन किया स्वर्गीय जितेंद्र साहू , सत्यवान साहू के बड़े भैया एवं दामिनी साहू के जेठ है . नियमावली का पालन करने के लिए तहसील साहू संघ से तोरण लाल साहू,रेखू राम साहू, घना राम साहू, गोविन्द साहू, संगीता साहू,रेवती साहू, कुन्ती साहू, पूर्णिमा साहू, छन्नू साहू, पुरुषोत्तम साहू, किशन साहू, मनोहर साहू, अजीत साहू, पीयूष साहू, खूब लाल साहू, दीपक साहू, सुदर्शन साहू, कमल साहू, कुन्ती साहू, विजय साहू, नवीन साहू सहित ग्राम कमरौद के लोगों ने आभार व्यक्त किया है, समाज के लोगों से निवेदन है कि संशोधित सामाजिक नियमावली का पालन करें