सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में विश्व कैन्सर दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में विश्व कैन्सर दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां विजय ठाकुर ने स्वास्थ्य सुपरवाइजरो एवं स्वास्थ्य कर्मचारीयों को कैंसर के लक्षण एवं बचाव एवं उपचार के विषय में जानकारी दिया .
लक्षण अस्पष्ट कारण से वजन में कमी, अकारण अत्यधिक थकान लगना, अचानक भूख कम लगना, नया लगातार दर्द, बार बार मिचली या उल्टी होना, पेशाब या शौच में खून आना, ब्रेस्ट एवं शरीर में कोई नई गांठ, योनी से सफेद पानी एवं खून आना, खांसी में खून आना, मुह में न भरने वाले छाले, शरीर के रंग में परिवर्तन आना,बचाव के उपाय तंबाकू, पान मसाला, गुटखा, शराब से बचे, स्वास्थ् आहार ले, अत्याधिक तेल मसाले से बचें, फास्ट फूड से परहेज करें, नियमित योग करें, तनाव से बचें, संदिग्ध लक्षणों में ध्यान दें, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाये, वैक्सीनेसन करवायें .उपरोक्त लक्षण वाले व्यक्ति शासकीय अस्पताल में आकर अपनी शारीरिक परीक्षण करवाये कार्यशाला में बी ई टी ओ अश्विन नेताम , रेखू राम साहू, रमेश्वरू ठाकुर, तिलक उइके, के मंडावी, केन्द्रीय ठाकुर, एम अली, आर लारेन्द, सहित स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे .