श्री राम भक्त गुहा निषाद राज महोत्सव का कल 16 जनवरी 2024 को ग्राम खलारी में समापन समारोह

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। छतीसगढ़ केवट (निषाद) समाज के द्वारा प्रतिवर्ष श्री राम भक्त गुहा निषाद राज महोत्सव का आयोजन अलग अलग परिक्षेत्र में किया जाता रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष घोटिया परिक्षेत्र के ग्राम खल्लारी में श्री राम भक्त गुहा निषाद राज महोत्सव रखा गया है जिसका समापन समारोह 16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार अतिथि गणों की गरिमामयि उपस्थित में सम्पन्न होगा अतः सभी सामाजिक बंधुओं से निवेदन किया गया है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होवे इस समापन समारोह के अतिथि गण निम्न होंगे।
????मुख्यअतिथि मा. श्री कुंवरसिंह निषाद (विधायक गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र)
????अध्यक्षता मा. श्री तीरथराम निषाद (अध्यक्ष घोटिया परिक्षेत्र)
-: विशेष अतिथि :-
????श्री राजेंद्र कुमार निषाद (अध्यक्ष निषाद एस.जी. बालोद)
????श्री हेमलाल निषाद से.नि.शिक्षक घोटिया
????श्रीमती धनेश्वरी निषाद अध्यक्ष महि.सं.जि.बालोद
????श्री कांशीराम निषाद सदस्य पिछड़ा वर्ग आ.
????श्री शशिकांत निषाद प्र.यु.मो.कार्य समि.स.भाजपा
????श्री गोपी निषाद उपाध्यक्ष नि.स.जि. बालोद
????श्री घनश्याम पारकार अध्यक्ष दल्लीराजहरा
????श्री राम प्रसाद निषाद संगठन सचिव, जिला बालोद
????श्री बहुर सिंह निषाद (उपसंगठन सचिव जिला बालोद) ????श्री जनक निषाद पार्षद दल्लीराजहरा
????श्री अनिल कुमार निषाद ग्राम पटेल खलारी
????प्रमिला पारकार पार्षद दल्लीराजहरा)
????रामेश्वरी निषाद प्रांतीय पदा. महिला प्रकोष्ठ
????श्री परसादीराम सलाहकार घोटिया परिक्षेत्र
????कल्याणी निषाद अध्यक्ष महिला दल्ली राजहरा
????श्री फिरतुराम सलाहकार घोटिया परिक्षेत्र