स्वप्निल तिवारी के द्वारा जिलाधीश बालोद से बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने प्रबंधन क्षेत्र (संपूर्ण टाउनशीप) में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण में कोताही बरतते हुए उदासिन रहने की जानकारी देकर समस्याओं को निराकरण करने की मांग की गई

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।स्वप्निल तिवारी पार्षद, वार्ड कं. 08 राम मंदिर वार्ड दल्ली राजहरा के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला-बालोद के नाम बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने प्रबंधन क्षेत्र (संपूर्ण टाउनशीप) में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण में कोताही बरतते हुए उदासिन रहने की जानकारी देकर समस्याओं को निराकरण करने की मांग की गई है का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डी जिला-बालोद को सौपा।
आगे उन्होंने हवाला देते हुए बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में बीएसपी प्रबंधन को प्रेषित पत्र दिनांक 16.03.2020,कलेक्टर महोदय जिला बालोद को प्रेषित पत्र दिनांक 16.06.2020 एवं 23.06.2022, श्रीगति अनिला भेड़िया जी, विधायक डौण्डीलोहारा को प्रेषित पत्र दिनांक 19.06.2020,4. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा को प्रेषित पत्र दिनांक 07.03.2022 को सौपकर इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई थी।
आगे ज्ञापन में बताया गया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने ही क्षेत्र संपूर्ण टाउनशीप में व्याप्त विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निराकरण में गैर जिम्मेदाराना ढंग से लगातार कोताही बरती जा रही है। जबकि विगत 04 वर्षों से लगातार हमारे द्वारा समय समय पर पत्राचार करते हुए व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु विन्रम निवेदन किया जा रहा है, परन्तु अफसोसजनक बात है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताये गये मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु ना ही किसी प्रकार की पहल की गई और न ही कोई प्रयास किया गया, जो कि इनकी हठधर्मिता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है साथ ही इनके द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की बातो को भी नजरअंदाज किया जाता है।अतः श्रीमान जी थक हारकर उक्त पत्र आपके समक्ष प्रेषित कर रहा हूँ आपसे करबद्ध निवेदन है कि क्षेत्र में विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित बिन्दुवार मूलभूत आवश्यकताओं व समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन को निर्देशित करने की कृपा करेंगें।
समस्यायें निम्न हैः-1. बीएसपी प्रबंधन क्षेत्र के आवासों के पीछे कोटयार्डवाल के बीच में पसरी वर्षों पुरानी गंदियों की सफाई व खुले पड़े सिवरेज मेन होल जो कि खुली अवस्था में है जंहा आवारा पशु लगभग 10-12 फीट नीचे गिरकर मरने से संडास और बदबू से बचाव हेतु तत्काल आरसीसी ढक्कन लगाये जाये।
2. सम्पूर्ण टाउनशीप क्षेत्र के कई मार्गों एवं चौक-चौराहों में अधेंरा व्याप्त रहता है जिससे रात में आने-जाने वाले सभी टाउनशीप वासियों को दुर्घटना सा डर बना रहता है। वहा उचित प्रकाश की व्यवस्था की जावे।
विदित हो कि विगत 04 वर्षों से बीएसपी प्रबंधन के सम्पूर्ण टाउनशीप क्षेत्र में निम्नलिखित समस्यायें व्याप्त है जिनकी ओर आपका ध्यान आकर्षण करा रहा हूँ, मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है किं आप ईन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अवश्य ही इन सभी समस्याओं का निराकरण हेतु उचित पहल करेंगे।
पत्र में उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए कृपया प्रबंधन को निर्देशित कर समस्या के निराकरण कराने की कृपा करेंगें। इसके बावजूद भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा समस्याओं के निराकरण में हठधर्मिता अपनाते हुए कोताही बरती जाती है तो 07 दिवस पश्चात मजबुरन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वार्डवासी मिलकर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगें। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही बीएसपी प्रबंधन राजहरा की होगी।
कलेक्टर महोदय को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि
मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आईओसी. राजहरा ,सहा. मुख्य प्रबंधक (न०प्र०) राजहरा मांइस, नगर पुलिस अधीक्षक, दल्लीराजहरा को दिया गया है।