बिना माँ बाप के तीन नाबालिग बच्चों को बाल गृह विभाग में भेजकर योगेंद्र सिन्हा (गांधी) ने व्यवस्थित कराया

योगेंद्र गाँधी नेरमेश मित्तल नवभारत news24 छत्तीसगढ़
कुसुमकसा/ छत्तीसगढ़ कलार समाज के प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक योगेंद्र (गाँधी )सिन्हा ग्राम गुरेदा पोस्ट डगनिया जिला बालोद का मामला गाँधी सिन्हा के पहल से एक ही परिवार के तीन नाबालिक बच्चों का भविष्य अंधकार में था उसे ग्रामीणों व सरपंच हेमंत निषाद समजसेवी मुन्ना भैया ने इसकी जानकारी योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )को फोन के माध्यम से पूरी जानकारी दिया फिर गाँधी सिन्हा ने चाइल्ड हेल्फ लाइन फोन कर के जानकरी दिया जानकारी के बाद जिले के पूरी टीम ने गुरेदा जा कर मौक़े मे मुन्ना भैया से मुलाकत किया और वास्तविक जानकारी ली जिसमे पता चला की माता कई साल पहले घर छोड़कर चली गई है और उसके पिता चोरी के केस में जेल में है और तीनों बच्चे गांव में भीख मांग कर गुजारा कर रहे हैं घर की स्थिति इतनी दैनि है की रात में ना लाइट है और ना ही सोने के लिए कोई व्यवस्था यह सब की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों से आपसी मुलाकात कर बाल गृह शासकीय दुर्ग में आगे की शिक्षा दीक्षा के लिए तीनों बच्चों को सुपुध किया तीनो बच्चे जिसमे सबसे छोटा नाबालिक बच्चा का नाम घनिष्ठ कुमार उम्र 07 वर्ष ,चिराग कुमार उम्र 09 वर्ष, खिलेन्द्र कुमार उम्र13 वर्ष जाति कुंभकार है इस विषय की जानकरी बालोद जिला प्रभारी व गृह मंत्री विजय शर्मा जी को फोन के माध्यम से गाँधी सिन्हा ने किया ताकि भविष्य मे इन बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा सके इस पर गाँधी सिन्हा ने सभी अधिकारी को धन्यवाद दिया।