छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) के कार्यालय में बड़े धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

नवभारत news24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा।हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) कार्यालय के प्रांगण में कल शाम को बड़े धूमधाम से और हर्षो उल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया l इस होली मिलन समारोह में हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन सीटू से जुड़े बीएसपी के नियमित कर्मचारी तथा संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने सभी उपस्थित नियमित कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों और बेरोजगार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह एक पौराणिक और पारंपरिक परंपरा तो है l लेकिन यह हमें आपसी प्रेम भाव से मिलकर रहना सीखाता है l कामरेड प्रकाश सिंह छत्री ने कहा कि हमारा संगठन एक श्रमिक संगठन ना होकर एक परिवार है जहां सभी एक दूसरे के दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देते हैं l जिस तरह परिवार में किसी एक के ऊपर मुसीबत आने से पूरा परिवार की व्यवस्था चरमरा जाती है l इस तरह पारिवारिक संगठन में किसी एक विभाग में समस्या आने पर सभी संगठन के सदस्य उसका समाधान का रास्ता ढूंढते हैं l यही हमारे संगठन की एकता का ताकत है l सभी को होली महापर्व की बधाई दिया l उन्होंने इस महापर्व में एक दूसरे को आपसी मतभेद भूलकर सहयोग करने प्रेम व्यवहार से रहने की सीख दी l कॉमेडी विनोद मिश्रा ने भी होली महापर्व की सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया l कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए तथा नगाड़े की थाप पर और होली गीत पारंपरिक छत्तीसगढ़ी हिंदी गाने गाकर सभी सदस्यों ने खूब आनंद लिया तथा नित्य भी किया कार्यक्रम में सभी उपस्थित कर्मचारियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई थी l कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ कामरेड़ों का मार्गदर्शन काम आया l जिसमें कामरेड पुरुषोत्तम सीमैया कामरेड ज्ञानेंद्र सिंह कामरेड विनोद मिश्रा कामरेड प्रकाश सिह छत्री तथा कामरेड शशिकांत कामरेड इंद्र दमन सिंह ने और पूरे सीटू के सभी सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button