छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रेलवे में तीज त्यौहार मनाया गया,तीज साज श्रृंगार की विजेता बनी तारिणी गवरना

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ तीज साज श्रृंगार की विजेता बनी तारिणी गवरना , टी ज्योति पार्षद के नेतृव में दल्लीराजहरा रेलवे तीज मिलन कार्यक्रम 31 अगस्त रेलवे इंस्टिट्यूट मे भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी ज्योति पार्षद द्वारा किया गया व कार्यक्रम का रूपरेखा बनाने में विशेष रुप से किरण गोटे, निधि सोनी, दीप्ति कोष्टा,तारिणी गवरना, खुशबू साहू, ऊषा कुमारी का योगदान रहा।इस कार्यक्रम का शुभारंभ महादेव जी के समक्ष गणेश वंदना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात एक पेड़ मां के नाम से हुआ, कार्यक्रम का मंच संचालन खुशबू साहू द्वारा किया गया,सर्वप्रथम खेल का आयोजन सुनीता कुशवाहा व होमलता द्वारा कराया गया,जिसमे बैलून खेल प्रतियोगिता के विजेता रही प्रतिभा दुबे व कंचन पाल रही। खेल के उप विजेताओं में सी एच त्रिवेणी, सुमित्रा निर्मलकर, माधवी सिंग, रीना ठाकुर, पिंकी राव, लक्ष्मी राव, रजनी, सुजाता रही। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता रही । कार्यक्रम के तीसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल डांस में रोशनी सिंह,किरण गोटे, दीप्ति कोष्टा, खुशबू साहू,मीनाक्षी देशमुख, निकिता वर्मा द्वारा किया गया व समस्त महिलाओ के द्वारा ग्रुप डांस भी किया गया। तीज कार्यक्रम में साज श्रृंगार की विजेता तारिणी गवरना रही व बेस्ट एंट्री ऑफ द तीज में निधि सोनी रही। तीज मिलन कार्यक्रम में विशेष रुप से नुनिता ध्रुव, ऊषा कुमारी, पुष्पा टंडन, पार्वती चंद्रवंशी, यशोदा डडसेना, सुमन तिवारी,ए प्रमिला कुसुम साहू, मीनू सिंग,खेमवती साहू, गोदावरी साहू, नागमल्ली, गोपिका कोसमा, अंजू भट्ट, संतोषी कुशवाहा, सुधा साहू, लीना पटेल, कविता, अमीना सुधाकर, त्रिलोचना नाग, सरोज, शशी मंडावी, भारती साहू, कविता क्षीरसागर,चेतना देवांगन, बबिता भुआरय, मल्लेश्वरी,रमनम्मा, संगीता रंगारी,यशोदा मेश्राम, रूकमणि हरिप्रिये,अंशु सिंह, रानू रंगारी, मेघा गवरना व समस्त रेलवे परिवार की महिलाए भारी संख्या में उपस्थिति थी। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि हर वर्ष तीज पर्व रेलवे कॉलोनी की महिलाओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक महिला का पूर्ण रुप से सफल बनाने के लिए समस्त महिलाओ को हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button