अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

गांजा तस्करी करते, बालोद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 4.300 कि.ग्राम गांजा मादक पदार्थ को किया गया जप्त

गांजा तस्करी करते, बालोद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दुर्ग के पासिंग वाहन वर्ना कार में कर रहे थे तस्करी।
आरोपियों के कब्जे से गांजा मादक पदार्थ कीमती 40,000/रुपये, वर्ना कार कीमती 6,00,000/रुपये, जुमला कुल कीमती 6,40,000 रुपये को किया गया जप्त

नवभारत news24/रमेश मित्तल/छत्तीसगढ़
श्रीमान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बी.एन.मीणा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ अवैध शराब, जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यावाही व प्रतिदिन वाहन चेकिंग करने का आदेश के परिपालन में अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ दिनांक 27.10.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के वर्ना कार वाहन CG 07 AF 7777 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ रखकर अपने कार को अधिक स्पीड में भगाते हुऐ पुरूर-गुरूर से बालोद की ओर आ रहा है कि सूचना पर घोटिया चौंक झलमला के पास सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर धेराबंदी कर बेरिकेटिंग कर वर्ना कार वाहन CG 07 AF 7777 को रोकर पकड़कर पकड़े गये व्यक्ति से पुछने पर अपना नाम 01.मेहराज खान पिात स्व.श्री शेर खान उम्र 45 साल साकिन वार्ड क्रमांक 06 मोतीपुर विवेकानंद चौंक थाना चिाखली राजनांदगांव, 02.अब्दुल जलील पिता स्व.श्री महबुब खान उम्र 53 साल साकिन वार्ड क्रमांक 13 गौरी नगर थाना चिखली राजनांदगांव का रहने वाला बताये जो वर्ना कार वाहन CG 07 AF 7777 में एक थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 4.300 कि.ग्रा. कीमती 40,000/-रूपये रखे हुये थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 4.300 मादक पदार्थ कीमती 40,000/रुपये, वर्ना कार वाहन CG 07 AF 7777 कीमती 6,00,000/रुपये, जुमला कीमती 6,40,000 रुपये को जप्त कर मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 512/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। को विधिवत दिनांक 06/11/2022 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के उपनिरीक्षक नंदकिषोर सिन्हा, सउनि पारख राम साहू एवं थाना बालोद के संपूर्ण स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form