अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

चखना दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 31.10-2023 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा करते 01 आरोपी के विरूद्ध किया गया कार्यवाही – :- आरोपी तिरथ सिंह पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 33 साल साकिन कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल कुसुमकसा देशी शराब भट्ठी के पास अपने चखना दुकान मे लोगो को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराते पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास कब्जे से 01 पौवा मे 100 एमएल. देशी प्लेन शराब जुमला 50 रू. पानी पाउच व डिसपोजल गिलास जुमला कीमती 75 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश साहू आरक्षक रविकुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form