कबीरधाम (कवर्धा)बोडला

पट्‌टा देने 90 परिवारों से रकम लेने का आरोप: बोडला के मिलन चौक पर धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम ऑफिस का घेराव

नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में मिलन चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सीएमओ अश्वनी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया गया है।

प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि बोड़ला ब्लॉक व मुख्यालय बैगा आदिवासी बाहुल्य होने के नाते अति पिछड़ा क्षेत्र है। फिर भी 4 वर्षों से कांग्रेस की सरकार व मंत्री इस क्षेत्र को झूठे वादे करके और कमजोर बना दिया हैं। कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए उन्हें पूरा नहीं किया। आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि गरीब व कमजोर लोगों से पट्टा देने के नाम पर लाखों रुपए वसूले गए हैं।

नपं के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रूपनाथ मानिकपुरी ने कहा वर्तमान नगर पंचायत में बैठे कांग्रेसियों द्वारा आवास वितरण सहित सभी कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष बरसाती राम वर्मा ने कहा ने कांग्रेस को लूट खसोट वाली सरकार बताया।

धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से गौठान, सीसी रोड व नाली निर्माण जैसे करोड़ों के महत्वपूर्ण कार्यों का टेंडर 4-4 बार निरस्त किया जा चुका है।

प्रमुख मांगें, जिसके लिए किया गया यह प्रदर्शन
नगर पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ। इसमें विशेष रुप से छूटे हुए सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाए। जगदलपुर की तरह बोड़ला में भी वन पट्टा देने की शुरुआत की जाए। वार्ड नंबर 10 के सभी गलियों में सीसी रोड व नाली निर्माण शुरू किया जाए।

वार्ड नंबर 3 में पूर्व में स्वीकृत पानी टंकी का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग शामिल है। प्रदर्शन में पार्षद विजय पाटिल, पूर्व एल्डरमैन रामजी दास, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष लव निर्मलकर, नरेश चंद्रवंशी, कांशीराम उइके, सुनील मानिकपुरी, सभी मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form