दिपावली पर के मद्देनजर दिनांक 01.11.2023 को यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर व्यापारी संघ/ट्रक युनियन/दुकानदारो का यातायात कार्यालय बालोद में लिया गया बैठक
आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यपारीयों से अपने दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से सामान लगाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील किया गया
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अगामी दिपावली पर्व के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली पर्व के आयोजन हेतु सी मार्ट बालोद एवं बाल मंदिर स्कूल को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया।
नवभारत news24 /रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी, के मार्गदर्शन में एवं यातायात प्रभारी श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 01.11.2023 को अगामी दिपावली पर्व के मद्देनजर बालोद शहर में यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर यातायात कार्यालय में व्यापारी संघ/ट्रक युनियन/दुकानदारो का मीटिंग लिया गया। मीटिंग के दौरान बालोद शहर के वयस्तम मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के प्रवेश को समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक निषेध किया गया है। शहर के सी मार्ट, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
इस मीटिंग के दौरान व्यपारीयों रात्रि 08.30 बजे के बाद एवं प्रातः 10.00 बजे के पुर्व तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग अनलोडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। व्यापरियों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ में करने हेतु आग्रह किया गया ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने की स्थिति महत्पूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सकें। सदर बाजार क्षेत्र में नगर पलिका परिषद बालोद द्वारा रोड़ किनारे सफेद बनी पट्टी को चुने से मार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद आम नागरिकों से अपील किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनांे की पार्किंग किया जाए एवं व्यपारियों/दुकानदारो के द्वारा अपने दुकानो, व्यवसाय के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील की गई है। व्यपारियों/दुकानदारो को अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी। इस मीटिंग में नगर पालिका बालोद से प्रमोद कुमार शर्म, सराफा एसोशियन अध्यक्ष सेाहन श्रीश्रीमाल दौरान, मनोज चाण्डक, मो. हनीफ, ताराचंद सांखला, सुनील जैन पार्षद वार्ड नंबर 08, संजय शर्मा, दीपचंद जैन, अभिषेक जैन एवं अन्य व्यापारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।