छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

बालोद पुलिस ने संदिग्ध हालात में व्यक्ति को चौक में चाकू लहराते हुए पकड़कर रिमांड पर जेल दाखिल करवाया

नवभारत newe24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बी.एन.मीणा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद रविशकर पाण्डेय के द्वारा एक विषेष टीम तैयार किया गया।
दिनांक 01/11/2023 को थाना बालोद के बनाये गये टीम के द्वारा दोपहर पेट्रोलिंग करते समय सुचना प्राप्त हुआ कि अज्ञात व्यक्ति दल्ली चौक के पास मेन रोड में आम जगह पर लोगों को डरा धमका कर चाकू से आने जाने वाले लोगो को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर प्रशिक् उप पुलिस अधीक्षक के हमराह स्टाप एवं गवाहान के मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने से अपना नाम 01.शैलेन्द्र पिल्ले पिता राजू पिल्ले उम्र 24 साल साकिन जवाहर पारा बालोद थाना व जिला बालोद, के खिलाफ थाना बालोद में अपराध क्रमांक 523/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form