विविध ख़बरें

फूल छाप कांग्रेसी ही बँटादार कर रहे है

दल्लीराजहरा में पिछले 25 साल पहले नगरपालिका का गठन हुआ जिसमें शुरुआत के दस साल छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा की नगरपालिका अध्यक्ष रही उसके बाद लगातार पिछले 15 सालों से कांग्रेस का शहर की नगरपालिका पर कब्जा है बीते पिछले 25 सालों में कई अरबो रुपये इस शहर के लिए आये लेकिन विकास के नाम पर,मूलभूत सुविधाओं के नाम पर शहर के आम नागरिकों को आज भी सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याओं के लिए मोहताज देखा जा रहा है तो विकास कहा गया यह अरबो रुपये का काम क्यों नजर नहीं आता इसका सबसे बड़ा कारण है फूल छाप कांग्रेसी का जो बड़े बड़े पदों पर विराजमान है लेकिन नगरपालिका के हर कार्य मे बंदरबाट कर रहे हैं चुनाव में पार्टी इन फूल छाप कांग्रेसी लोगों को महत्व देते आ रही है जमीनी कार्यकर्ता की कोई पूछ परख नही है जिसके कारण पार्टी का जनाधार लगातार कम हो रहा है चुनाव के समय दोनों हाथो में इनके लड्डू होता है आम कार्यकर्ता का क्या है।

इस विधानसभा चुनाव में अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने बहुत बड़ा खेला कर दिया है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी को डोंडीलोहारा में नाको चने चबाने को मजबूर कर दिया है वही दोनों राष्ट्रीय पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की कई गुटो में बटने व उनकी नाराजगी के कारण परेशान हैं हर राष्ट्रीय पार्टी अपने आप को संतुष्ट कर रही है कि हमारा वोट नही उसका वोट कट रहा है लेकिन रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का अविभाजित मध्यप्रदेश में दस साल जनक लाल ठाकुर विधायक रहे लेकिन अब उनकी पार्टी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन प्रदान किया था विश्वस्त सूत्रों से अभी तक पता नही चला है कि उन्होंने अपना किसको समर्थन प्रदान किया है पिछले बार छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के समर्थन के बावजूद कांग्रेस दल्लीराजहरा से लगभग 600 वोटो से पीछे थीं भारतीय जनता पार्टी को यहाँ से लीड मिली थी वैसे अभी तक के इतिहास में दल्लीराजहरा से कांग्रेस को दल्लीराजहरा से कभी भी विधानसभा ,लोकसभा में लीड नही मिली है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form