अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से 32 पौवा देशी शराब कीमती 2560 रूपये का नगदी जप्त,गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा जेल
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में चोरी नकबजनी अवैध शराब नशीली गोलिया बिक्री करने की शिकायत मिला था धारा 34(2) आयकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।विवरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कायीताक श्री सुशील नामका जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं आ सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 22-11 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा दुर्गा मंदिर के सामने वार्ड क्र. 26 राजहरा में आरोपी जितेश्वर कुमार साहू पिता उदय राम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन बार्ड के 26 अनिल प्रेस के पीछे राजहरा थाना राजतरा जिला बालोद के बच्चों से 32 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.760 बल्फा लीटर कीमत 2560 रुपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। आरोपी जितेश्वर कुमार साहू नशा करने का आदि है जो पूर्व में चोरी, नकबजनी करने एवं अवैध रूप से नशीली गोलिया, शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, प्र.आर. संतोष शर्मा क्र. 378 आरक्षक क्र. 54 मनोज साहू, आर.क. 440 धमेन्द्र सेन आर. 374 मोहम्मद असगर की सराहनीय भूमिका रही।