➡️ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त अधि/ कर्मचारियों को सफल चुनाव संपन्न कराने दायित्वों का बेहतर निर्वहन हेतु आभार व्यक्त कर दी गई बधाई।
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा। दिनांक 24.11.2023 को कॉप ऑफ द मंथ अक्टूबर के तहत विधानसभा चुनाव माह नवंबर 2023 हेतु सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन लगन एवं मेहनत से करने के फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव, अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक एवं समस्त राजपत्रित अधिकारीयों के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद चुनाव सेल/डीएसबी में कार्यरत 10 कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव के दौरान अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सफल चुनाव संपन्न कराने हेतु आभार व्यक्त कर बधाई दी गई।
इस दौरान उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, प्रशिक्षु डीएसपी श्री दीपक भगत, रीडर श्री घनाराम कुलदीप, डीएसबी प्रभारी श्री रमेश निषाद उपस्थित हुए।
सम्मानित हुए कर्मचारियों के नाम:-
प्र. आर. 566 बरसन लाल उर्वशा,
प्र. आर. 758 निशांत रावटे,
प्र. आर. 219 कुंवर सिंह
प्र. आर. 1595 प्रेम सागर
आर. 359 बसंत साहू
आर. 83 गेमन साहू
आर. 399 रविकिरण साहू
आर. 217 हिमांशु साहू
आर. 58 देवेंद्र निषाद
आर. 181 बलदेव यादव