छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा
माँ भवानी स हाई स्कूल में छात्र,छात्राओ को कॉपी पेन का वितरण किया गया
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।
माँ भवानी हाई स्कूल पुराना बाजार दल्लीराजहरा में क्वाटर एग्जाम में पूरे स्कूल में कक्षा पहली से दसवीं तक सभी प्रथम एवं दिव्तीय आये छात्र, छात्राओ को दानदाताओ से प्राप्त कॉपी, पेन का वितरण शाला के संचालक राजू लखानी ने अपने करकमलों से वितरण किया ओर सभी छात्र, छात्राओ ओर मेहनत कर वार्षिक परीक्षा में अच्छा रिजल्ट लाकर अपना एवं शाला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।