सामाजिक संस्था हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति ने असहाय, निर्धनों को बांटे गरम कपड़े
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।दल्ली राजहरा के हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा गत दिनों दल्ली राजहरा के आम जनता से अपील की गई थी कि ठंड का मौसम आ रहा है l हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के माध्यम से बुजुर्ग और असहाय लोगों को गरम कपड़ा बांटा जाएगा l उनके अपील पर दल्ली राजहरा के निवासियों के द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया l नगद राशि के रूप में समिति का ₹ 16000 रुपए प्राप्त हुए तथा एक दुकानदार ने गरम जैकेट बच्चों के लिए स्वेटर तथा एक दुकानदार ने छोटे बच्चों के लिए कपड़े दिए l जिसे तय तारीख अनुसार समिति के सदस्यों ने आज 18 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के जयंती एवं गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर समिति के सदस्यों ने दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर कंबल 80 नग ,उन की बनी गरम मंकी टोपी 80 नग , 21 नग टु इन वन जैकेट 20 नग बच्चों के स्वेटर एवं 25 जोड़े बच्चों के कपड़े दिए हैं l समिति के सदस्यों का कहना है कि कोई मां इस ठंड के मौसम में ना ठिठुरे l इसलिए हम लोग निर्धन और असहाय व्यक्ति महिला और पुरुष दोनों को गर्म कंबल और मंकी टोपी जिसे दोनों समय दिन और रात में पहना जा सकता है ,सहयोग स्वरूप दिए हैं l हमारे इस अभियान के लिए दानदाताओं का बहुत बड़ा सहयोग रहा उनके विश्वास और सहयोग के कारण ही हम लोग इतनी बड़ी कदम उठा पाए हैं l जिसे हम लोग हृदय से आभार व्यक्त करते हैं l गरम कपड़ा वितरण के अभियान में समिति के सदस्य जीवनलाल साहू , भोज राम साहू ,बच्चीतर सिंह संधू रोहित कुमार साहू श्री मिलाप कुर्रे जी शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम श्री विकास गजभिए उपस्थित थे l