छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

21 क्विंटल प्रति एकड़ एवम 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा पूरा किया,किसानों की शुभचिंतक सरकार है भाजपा – विशाल मोटवानी

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा ।Thanks नवभारत news24 के संपादक रमेश मित्तल से चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के विशाल मोटवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की धान खरीदी की घोषणा की है साथ ही हमारे किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से अपने धान को बेच सकेंगे । विशाल मोटवानी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी’ में जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। वादे के मुताबिक धान की खरीदी की जा रही है तथा भुगतान किया जाएगा। इस सत्र में जो किसान धान बेच रहे हैं उन्हें मोदी की गारंटी के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से जारी है। वही जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेची है, वे भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार अपना धान बेच सकते है। विशाल मोटवानी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में से तीन वादे पूरे कर दिए हैं। सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आवास की मंजूरी और 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का फैसला कर दिया गया है जो कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी एवम किसानों के हित मे लिया गया सराहनीय कदम है। जिसका हम सभी किसान मोर्चा परिवार स्वागत करते है। विशाल मोटवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार किसानों के हित मे कार्य करेगी एवम छत्तीसगढ़ की जनता को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए आदर्शों पर चलने एवम कार्य करने के लिए लगातार प्रेरित करेगी।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form