छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भारत के महान गणितज्ञ “श्रीनिवास अयंगर रामानुजन” की 136वीं जयंती पर ” गणित प्रदर्शनी दिवस” मनाया गया।

नवभारत news24 / रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भारत के महान गणितज्ञ “श्रीनिवास अयंगर रामानुजन” की 136वीं जयंती पर ” गणित प्रदर्शनी दिवस” मनाया गया। प्राचार्य श्री टी. आर. रानाडे, शाला इंचार्ज कु. साक्षी साहू, व्याख्याता भौतिकी श्री प्रशांत कुंवर, शिक्षक गणित कु. प्रियंका चौहान व समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति में यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशील और स्थैतिक दोनो मॉडलों को शामिल करते हुए, यह प्रदर्शनी छात्रों को विषयों के महत्व और हमारे दैनिक जीवन में उनके अनुप्रयोग के बारे में जागरूक करने पर केंद्रित थी। इससे प्रतिभागियों को टीम वर्क का अभ्यास करने और मॉडलों में उनके द्वारा उपयोग की गई अवधारणाओं की व्याख्या के माध्यम से आत्मविश्वास हासिल करने में भी मदद मिली। प्राचार्य श्री टी. आर. रानाडे ने छात्रों को अपने अनमोल शब्दों से प्रेरित व प्रोत्साहित किया। इसी तरह यह प्रदर्शनी सफल रही क्योंकि साझा करके और करके सीखने के उद्देश्यों को पूर्ण किया गया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form