स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयाबाजार राजहरा में दिनांक 23 दिसबर 2023 को विद्यार्थी अलंकरण समारोह सह फन फेयर कार्यकम का आयोजन किया गया।
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयाबाजार राजहरा में दिनांक 23 दिसबर 2023 दिन शनिवार को विद्यार्थी अलंकरण समारोह सह फन फेयर कार्यकम का आयोजन किया गया। तदानुसार विद्यार्थियों के द्वारा पदानुक्रम में शपथ लिया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड छात्र- छात्राए भी सम्मिलित हुए, उनके द्वारा गाइड के लिए शपथ लिया गया। फन फेयर में विभिन्न विद्यार्थी समूह द्वारा खाद्य व्यंजन का स्टॉल लगाकर विक्रय किया गया। नगर के आगंतुक अतिथियों के द्वारा अपने पसंद के अनुसार व्यंजन स्टॉल से लिए गए। कार्यकम के मुख्य अतिथी श्री अजय छाजेड़, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिती उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री साहिल दीप, अध्यक्ष पेरेट टीचर एशोसिएशन एवं एशोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर श्री छाजेड के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वावलंबन के विषय में बताया गया। प्राचार्य श्री टी० आर० रानाडे के द्वारा उद्बोधन में सभी छात्र- छात्राओं को आगामी परीक्षा हेतु तैयारी, जीवन में पदों के निर्वहन एवं जीवन संचालन में मुद्रा की भूमिका, उसके आय व्यय के विषय में जानकारी दिया गया। कार्यकम में वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा छात्र- छात्राओं से अन्य विषय में चर्चा किया गया। कार्यकम आयोजन हेतु श्री प्रशांत कुंवर, व्याख्याता के द्वारा कार्यकम के सहभागी, आगतुको एवं अतिथियों के लिए आभार प्रकट किया गया।