छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पं.अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती के अवसर पर प्रत्येक 25 दिसंबर भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है इस अवसर पर कल भाजपा मंडल के तत्वावधान में होगा स्वच्छता अभियान
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पं.अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मजयंती 25 दिसंबर को है इस जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाती आ रही है इस जन्मजयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है।
इसी कड़ी में दल्लीराजहरा मंडल के द्वारा कल दिनांक 25.12.23 दिन सोमवार प्रातः 10 बजे स्थान श्री राम मंदिर (वार्ड क्र 08) के क्षेत्र की सम्पूर्ण साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया है इस सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीअटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती के अवसर पर इस वर्ष स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया है।
इस स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी एवं महामंत्री महेन्द सिंह व मदन मैती ने सभी भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता के साथ साथ समस्त नगरवासीयो को उपस्थित होकर श्रधांजलि अर्पित करने के लिए सादर आमंत्रित किया है।