दल्ली राजहरा में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को ठेकेदार के द्वारा वेतन भत्ते, व बोनस भुगतान में लापरवाही,सुरक्षा गार्ड आन्दोलन के लिए बाध्य
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दल्ली राजहरा में बीएसपी के नगर प्रशासक के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा गार्डों वेतन भत्ते व बोनस भुगतान में ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है l यह सुरक्षा ठेका सीडीओ सिक्योरिटी & पब्लिक सर्विस लिमिटेड के अंजनी द्विवेदी द्वारा चलाया जाता है l इनके के विरुद्ध तीसरी बार हड़ताल होने जा रही है l हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) के सचिव कामरेड प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि 2 वर्षों में यह तीसरी दफा है जब यूनियन को सुरक्षा गार्ड के भुगतान के संबंध में प्रबंधन के पास विरोध प्रकट करना पड़ा है l पिछले वर्ष सुरक्षा गार्ड के द्वारा तीन सूत्री मांग माइंस भत्ता और रात्रि कालीन भत्ता ना मिलने के कारण म सुरक्षा गार्डौं के द्वारा 14 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक 7 दिन तक भूख हड़ताल की गई थी l उस समय तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक श्री समीर स्वरूप के द्वारा उनकी मांग को जायज मानकर दल्ली राजहरा से स्थानीय स्तर पर ठेका निकालने माइंस भत्ता रात्रि कालीन भत्ता देने और अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी सुविधा देने की बात कही गई थी l लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर से ठेकेदारों के द्वारा लापरवाही करना शुरू कर दिया गया । उनके द्वारा सुरक्षा गार्ड्स को मिलने वाली वेतन रोक दिया गया l 3 माह तक वेतन न मिलने पर 3 मई 2023 को सुरक्षा गार्ड की ओर से यूनियन के द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई l आनन फानन में प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार के ऊपर दबाव बनाया गया जिसके कारण तीन माह का वेतन दो सप्ताह के अंदर सुरक्षा गार्ड के खाते में डाल दिया गया l इस वर्ष फिर अक्टूबर माह में ठेकेदार के द्वारा दीपावली बोनस विगत मार्च माह के बाद से माइंस भत्ता एवं रात्रि कालीन भत्ता नहीं दिया गया है l दीपावली के समय इन सुरक्षा गार्डों की जेब खाली रह गई। ठेकेदार के द्वारा माइंस भत्ता वेतन और दीपावली बोनस तीनों नहीं दिया गया l इस ठेकेदार को रिपीट ऑर्डर न देने के लिए सुरक्षा गार्ड की ओर से एक आवेदन प्रबंधन को दिया गया था l इसके बावजूद पुन:इसी ठेका कंपनी को रिपीट ऑर्डर दे दिया गया है l विगत कई माह से वेतन एक माह बीत जाने के बाद दिया जा रहा है तथा माइंस भत्ते का भुगतान आठ महीने से नहीं किया गया है। l इस समस्या को देखते हुए सुरक्षा गार्ड व यूनियन फिर से सड़क पर उतरेगी l हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन सीटू की ओर से मुख्य महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया है l जिसके अनुसार सी डी ओ सिक्योरिटी &पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के द्वारा संचालित ठेके में आईओसी राजहरा के सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं l जो की महत्वपूर्ण स्थानो की सुरक्षा में संलग्न है l इन सुरक्षा गार्ड को ठेकेदार के द्वारा कभी भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है l इस संबंध में प्रति माह ठेकेदार वा ऑपरेटिंग अथॉरिटी से निवेदन करना पड़ता है तब भी एक माह विलंब से वेतन भुगतान किया जाता है l इसी तरह माइंस अलाउंस व नाइट शिफ्ट एलाउंस का भी भुगतान विगत 8 माह ( अप्रैल 2023 ) से नहीं किया गया है l
भारत सरकार के नियमानुसार 30 नवंबर तक दीपावली बोनस का भुगतान कर्मचारियों को किया जाना है l अंतिम तिथि बीत जाने के बावजूद ठेकेदार द्वारा आज दिनांक तक बोनस भुगतान नहीं किया गया है l आश्चर्य की बात यह है कि उपरोक्त ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के वेतन भत्ते एवं बोनस भुगतान संबंधी नियमों व कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाने के बावजूद ठेकेदार पर प्रबंधक द्वारा कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है l जबकि इस संबंध में कार्यरत सुरक्षा गार्ड वा यूनियन द्वारा हर स्तर पर कई बार मौखिक व लिखित शिकायत की गई है l वेतन भत्ते वह बोनस भुगतान पर ठेकेदार व प्रबंधन के रवैया से कार्यरत सुरक्षा गार्ड बेहद क्षुब्ध वा आक्रोशित है तथा आंदोलन के रास्ते पर जाने के लिए बाध्य है l
सुरक्षा गार्ड की निम्नांकित राशि की मांग लंबित है
( 1)नवंबर माह का वेतन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है l
(2) माइंस अलाउंस व नाइट अलाउंस की राशि का भुगतान विगत अप्रैल माह से नहीं मिला है l
(3) बोनस एक्ट में बोनस भुगतान की अंतिम तिथि 30 नवंबर होने के बावजूद आज दिनांक तक बोनस राशि का भुगतान ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया है l
उक्त तीनों लंबित भुगतान 30 दिसंबर नहीं करने पर इस ठेका में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड दिनांक 1 जनवरी 2024 से भूख हड़ताल वा अमरन अनशन करने के लिए बाध्य रहेंगे l
कामरेड ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि बीएसपी एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है इसके बावजूद अधिकारी वर्ग मजदूरों के हित और अधिकार पर कोई ध्यान नहीं देते यह दुखद बात है l माइंस में पूरे ठेका श्रमिकों में सुरक्षा गार्ड ही एक ऐसा ठेका है जहां सबसे कम वेतन दिया जाता है l ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने के बावजूद बीएसपी प्रबंधन आंख मूंद कर बैठी है यह बड़ी दुखद बात है l कल सचिव कामरेड प्रकाश क्षत्रिय एवं सुरक्षा गार्ड महा प्रबंधक आई ओ सी राजहरा से मिलने गए थे लेकिन ढाई घंटे के इंतजार के बावजूद प्रबंधन के द्वारा यूनियन को समय नहीं देना अच्छा संकेत नहीं है l
हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने कहा कि जब मजदूर की हक और अधिकार की बात होगी चाहे वह कोई भी यूनियन से संबंध रखता हो ह सीटू यूनियन उनके साथ सबसे पहले खड़ा होगा और हम उनके हक और अधिकार के लिए आगे आने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे l हम मानते हैं कि मजदूरों का शोषण ना हो l शोषण के खिलाफ हमारा पूरा यूनियन खड़ा रहेगा l प्रबंधन यदि तय समय के अंदर सुरक्षा गार्ड की मांग नहीं मानी तो 1 जनवरी से सुरक्षा गार्ड की हड़ताल में हमारा पूरा यूनियन समर्थन देगा l
मांग पत्र की कॉपी निम्नलिखित को भेजी गई है
(1) ऑपरेटिंग अथॉरिटी संबंधित सुरक्षा ठेका नगर प्रशासक
(आईओसी) राजहरा
(2) एसडीम महोदय दल्ली राजहरा .
(3) सहायक महाप्रबंधक कार्मिक आईओसी राजहरा l