ग्राम हितकसा से मानपुर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला,
ग्राम कोटवार खेमनदास गंजीर ने राजहरा थाने में मर्ग इंटिमेशन कराया
नवभारतnews24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी खेमन दास गंजीर पिता धना राम उम्र 60 साल साकिन झीकाटोला थाना राजहरा ग्राम कोटवार द्वारा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि ग्राम हितकसा से मानपुर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30-35 वर्ष रंग सावला, कद 5फीट 5 इंच, जिसकी दाढ़ी बढ़ा हुआ, एवं बदन में 02शर्ट फुलबाह व मटमैला रंग की फुलपैट कपड़ा घुल मिट्टी से सना हुआ जिसे देखने पर दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहना महसूस होता है दिनांक 26.12.2023 को ग्राम हितकसा बस्ती के लोगो द्वारा खाना खाने के लिये देना व खाना खाने के बाद बस्ती के बाहर खुले आसमान में सो जाने से रात्रि के ठंड पड़ने से आज दिनांक 27.12.2023 के सुबह 08:00 बजे मृत हालात में मिलने की रिपोर्ट मे थाना राजहरा में मर्ग कं, 59/2023 कायम किया गया हैं।
जिस किसी को भी इस अज्ञात व्यक्ति के बारे मे जानकारी हो वे दल्लीराजहरा के थाना प्रभारी राजहरा मोबा.नं. 9479192058 या प्र.आर. राकेश कुमार साहू मोबाइल नंबर – 9406082410 से संपर्क करें फिलहाल शव को BSP प्रशासन के मरचुरी में रखा गया है।