छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

ग्राम-अमलीडीह सामुहिक कला मंच से सायबर क्राईम पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वस्थ्य युवा भारत के तहत् स्कूली छात्र/छात्राओ को कानून, अपराध, नशा मुक्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

शिविर में बौद्धिक परिचर्चा में आम नागरिको एवं शिक्षकों, छात्र/छात्रओं को बाल श्रम, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य के सबंध में जागरूक किया गया*|

नवभारत news24/ रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दिनांक 28.12.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक मार्गदर्शन मे एव श्री प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद, श्रीमती गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्र कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी व जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू के पर्यवेक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर उ०मा० विद्या0 बालोद (छ0ग0) के तत्वाधान में ग्राम-अमलीडीह सामुहिक कला मंच से सायबर क्राईम पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वस्थ्य युवा भारत के तहत् स्कूली छात्र/छात्राओ को कानून, अपराध, नशा मुक्ति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही साथ शिविर में बौद्धिक परिचर्चा में आम नागरिको एवं शिक्षकों, छात्र/छात्रओं को बाल श्रम, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य के सबंध में जागरूक किया गया।
ग्राम-अमलीडीह सामुहिक कला मंच से सायबर क्राईम पुलिस द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उ०मा०विद्या० बालोद (छ0ग0) के स्कूली छात्र/छात्राओं को एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने व बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य व गुड-टच, बैड टच, बच्चो का शोषण, पोस्को एक्ट एवं जेजे एक्ट की जानकारी साझा किया गया। साथ ही साथ साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य के सबंध में जागरूक किया गया। साथ ही साथ अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर एप डाउनलोड कराया गया। युवा पीढ़ी जिनका योगदान समाज की रीढ़ मजबूत करने में प्रभावी होता है, उनके उज्वल भविष्य के लिये बधाई दिया गया|

उक्त कार्यक्रम में महिला सेल बालोद से सउनि सीता गोस्वामी, सायबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश गेडाम, जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) श्री नारेन्द्र साहू, वेदप्रकाश साहू जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन बालोद एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहेंI

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form