छत्तीसगढ़बालोदराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें
अफवाहों पर ना दे ध्यान… पैट्रोल पम्प के लिए डिपो से लगातार निकल रही है पेट्रोल तथा डीजल की गाड़ियां एवं नवीन भारतीय न्याय संहिता के हिट एंड रन मामले में घबराएं नहीं सिर्फ लापरवाह चालकों पर ही होगी न्याय संगत कार्यवाही
नवभारत news24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।बालोद पुलिस आपसे सादर निवेदन करता है कि सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ दिनों तक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल ना मिलने की लगातार अफवाहों पर ध्यान ना दें सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति के लिए रायपुर पेट्रोल डिपो से लगातार गाड़ियां निकल रही है। बालोद पुलिस सभी ड्राइवर बंधुओ से भी अपील करता है कि नवीन भारतीय न्याय संहिता के हिट एंड रन मामले में घबराएं नहीं नवीन भारतीय न्याय संहिता के अनुसार लापरवाह वाहन चालक द्वारा मृत्यु घटित करने और घटना के तुरंत बाद किसी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दिए बिना भाग जाने पर ही न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी।अतः आप सभी से सादर अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें और ना ही इन्हें किसी भी माध्यम से फैलाएं।