खदान मजदूर संघ भिलाई के नवगठित कमेटी ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को पुष्प गुच्छ भेंट कर नये वर्ष पर किया सौजन्य भेंट मुश्ताक अहमद
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के राजहरा शाखा के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि विगत दिनों खदान मजदूर संघ भिलाई की राजहरा शाखा की नवगठित कमेटी नये साल के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार से उनके कार्यकाल में जाकर मिले और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर नये वर्ष की बधाई दी और साथ ही खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के राजहरा शाखा की नवगठित कमेटी की प्रति भी सौंपी। नवनियुक्त राजहरा शाखा के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि सबसे पहले सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मुख्य महाप्रबंधक खदान से परिचय कराया गया तत्पश्चात चर्चा में सभी पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को आश्वस्त किया कि आने वाले ईस वर्ष में प्रबंधन द्वारा उत्पादन के लिए जोभि लक्ष्य निर्धारित किया जावेगा उसे यूनियन और प्रबंधन मिलकर जरुर पूरा करेंगे। संघ प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा ऐसा हम आपको विश्वास दिलाते हैं।
नवनियुक्त राजहरा शाखा के सचिव लखनलाल चौधरी ने चर्चा में कहा कि राजहरा टाऊनशीप की समस्याओं के समाधान के लिए अब प्रबंधन और यूनियन को एकसाथ मिलकर काम करना होगा जिससे टाउनशिप में निवासरत कर्मचारियों को उनकी छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके। जिसपर मुख्य महाप्रबंधक खदान ने खुले मन से अपनी सहमति दी और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नये वर्ष के साथ साथ नई जिम्मेदारी के लिए भी बधाई दी और कहा कि प्रबंधन और यूनियन आपसी सामंजस्य बना कर काम करें सभी छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान समय पर कर लिया जावेगा। नवगठित कमेटी में मुख्य रूप से खदान मजदूर संघ भिलाई के अध्यक्ष एम पी सिंग, राजहरा शाखा के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, सचिव लखनलाल चौधरी, संतोष देवांगन, राजेन्द्र राजपूत, कृष्णामूर्ति, विनोद आर डे,लिखन साहू, पुरूषोत्तम तारम, रजनीश, गजेन्द्र ठाकुर, उल्लास देवांगन, राजेश अग्निहोत्री, कुमार राम घ्रुव उपस्थित थे।