छत्तीसगढ़ में एक माह भाजपा शासन आने के बाद भी अधिकारियों में कांग्रेस शासन के प्रति मोह भंग नहीं हो रहा है- राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ में एक माह भाजपा शासन आने के बाद भी अधिकारियों में कांग्रेस शासन के प्रति मोह भंग नहीं हो रहा है कार्यालय में भूपेश बघेल की फोटो लगाकर कार्य कराया जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज अरमुरकसा के रिपा सेंटर में देखने को मिला दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि डौंडीलोहारा से बैठक के वापसी के दौरान रिपा सेंटर अरमुरकसा के मुख्य द्वार पर कांग्रेस शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो को देखने के पश्चात रीपा सेंटर जानकारी ली एवं संचालक को पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि रिपा सेन्टर की देखरेख का कार्य को जनपद सीईओ द्वारा किया जाता है।इस मंडल अध्यक्ष द्वारा संचालक को बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आ चुकी है आप तत्काल फोटो को सुधारवाइए। द्वार पर लगे भूपेश बघेल के फोटो को तत्काल हटाए। इस पर मंडल अध्यक्ष द्वारा को फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया इस तरह अधिकारियों का अनुशासनहीनता एवं कांग्रेस सरकार के प्रति मोह देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की एवं कलेक्टर से शिकायत की जाने की बात कही भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ मंडल महामंत्री मदन माईती महेंद्र पिपरे शंकर साहू आदि उपस्थित थे