दल्ली राजहरा नेशनल हाईवे 930 के हो रहे निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से मानपुर चौक खम्हार टोला के रहवासियो को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ग्राम वासी एवं दल्ली राजहरा के कांग्रेस जनों ने चक्का जाम करके प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया
नवभारत news24/रमेश मित्तल/।दल्ली राजहरा नेशनल हाईवे 930 के हो रहे निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से मानपुर चौक खम्हार टोला के रहवासियों एवं दल्ली राजहरा आने जाने वाले राहगीरों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ग्राम वासी एवं दल्ली राजहरा के कांग्रेस जनों ने चक्का जाम करके प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया, एवं सफल रहे।
आंदोलनकारीयो के द्वारा चक्का जाम किए जाने के पूर्व ही एन.एच. 930 के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंदोलन स्थल मानपुर चौक खम्हार टोला पहुंच गए। तथा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बामेश्वर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका रवि जायसवाल युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकाडे एवं ग्राम वासियों से चर्चा कर ग्राम वासियों के मंशाअनुरूप पुराने सड़क को पुन आरंभ कराया गया। सड़क को मानपुर चौक तक डामरीकरण करने का कार्य भी शीघ्र आरंभ करने हेतु सहमति दी गई । सड़क के बंद होने एवं लगातार धूल उड़ने से परेशान लोगों ने एन.एच. 930 के इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारियों, एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि, शीघ्र ही इस सड़क का डामरीकरण का कार्य पूर्ण किया जाए। अधिकारियों के द्वारा तत्काल मोटर ग्रेडर के द्वारा सड़क को पुनः प्रारंभ करने का कार्य आरंभ करने के बाद ही आंदोलन स्थल से आंदोलनकारी हटे। सड़क के लिए किए गए इस आंदोलन में खम्हार टोला की उप सरपंच जीतेश्वरी पंच आशाबाई, निलेश्वरी, उषा, प्रेम बाई, अनीता, मंजू, गायत्री, किरण, सरोज बाई ,अंबिका, सुनौती के साथ-साथ दल्ली राजहरा से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बामेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रतिराम कोसमा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल पूर्व पार्षद के ईश्वर राव, हीरालाल पवार, कांग्रेस नेता विवेक मसीह, रामू शर्मा, विल्सन मैथ्यू ,प्रदीप बबलू, कुबेर नायक एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे।