छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

500 सालो के बाद 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की स्थापना के अवसर पर खनिज नगरी दल्लीराजहरा का वातावरण हो रहा है राममय

भाजपाई मंदिरों की रोजाना कर रहे हैं साफ सफाई 
नगर के श्रीराम मंदिर में 22 को होगें विविध आयोजन
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दल्ली राजहरा अयोध्या की रामजन्म भूमि पर निर्मित श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में दल्ली राजहरा शहर राममय हो गया है। चारों ओर भक्ति भावना की लहर चल रही है। भगवान रामलला 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजेंगे। इसी सिलसिले में दल्लीराजहरा में जोरोशोर से तैयारी की जा रही है।
दल्ली राजहरा मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में नगर के राम मंदिर का रंग रोगन किया जा रहा है तथा विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है। नगर के मंदिरों के परिसर तथा उनके आसपास की सफाई की जा रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर में भक्ति भजन, पूजन सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भव्य रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।दल्लीराजहरा क्षेत्र के सभी मंदिरों की नियमित साफ सफाई की जाएगी। अयोध्या से आए पूजित अक्षत हिंदू परिवारों में वितरित कर सभी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ने के लिए निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम के सहयोगी मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह मदन मायती, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह, रमेश जैन सुमित जैन साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जुटे हुए हैं

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form