छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

राजहरा खदान समूह के सुरक्षा गार्डों को अब मिलेगा केन्द्रीय वेतनमान, भारतीय मजदूर संघ

नवभारत news24 /रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षा गार्ड के ठेके में कार्यरत सुरक्षा गार्डो को बीएसपी प्रबंधन एवं ठेकेदार द्वारा राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन दिया जा रहा था जबकि वे केन्द्र सरकार द्वारा सुरक्षा गार्ड के लिए तय न्यूनतम वेतन के हकदार हैं। ईस मामले पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ भिलाई के केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग ने डी एल सी केन्द्रीय रायपुर के समक्ष जनवरी 2022 में आई डी लगाया था जिसपर जुलाई 2022 में फैसले देते हुए डीएलसी केन्द्रीय नने भारतीय मजदूर संघ को 16 सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत आर एल सी केन्द्रीय रायपुर के न्यालय में अपील करने को कहा जिसपर भारतीय मजदूर संघ ने जुलाई 2022 में ही अपील की जिसमें निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र और ठेकेदार सी डी ओ सिक्योरिटी सर्विसेस भिलाई को पार्टी बनाया। लगभग 20 माह के लंबे अंतराल के बाद 17-01-2024 को आर एल सी केन्द्रीय ने भारतीय मजदूर संघ के पक्ष को सही मानते हुए अप्रैल 2020 से लेकर अगस्त 2023 तक की अवधि के लिए भारतीय मजदूर संघ द्वारा नामित 16 सुरक्षा गार्ड को न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत 3397729 का क्लेम और 16000 क्षतिपूर्ति भुगतान करने का आदेश निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र और ठेकेदार सी डी ओ सिक्योरिटी सर्विसेस भिलाई को दिया। भारतीय मजदूर संघ ने ईस आदेश के तहत बीएसपी प्रबंधन से तत्काल ईस आदेश का पालन करते हुए क्लेम और क्षतिपूर्ति की राशि पीड़ितों को भुगतन करने की मांग की साथ ही ईस आदेश के प्रकाश में भारतीय मजदूर संघ बीएसपी प्रबंधन से अपेक्षा करता है कि आने नये ठेके में सुरक्षा गार्डों को केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन और यूनियन के साथ हुए समझौते के तहत खदान भत्ता और रात्रि कालीन भत्ता का भुगतान किया जावे। भारतीय मजदूर संघ सभी सुरक्षा गार्डों को संघ पर विश्वास बनायें रखने और संयम बनायें रखने के लिए धन्यवाद देती है और सभी सुरक्षा गार्डों को ईस विजय के लिए बधाई देती है। और ईस अवसर पर को सभी सुरक्षा गार्डों और संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर प्रशासन विभाग और मांईस आफिस के सामने फटाके फोडकर, मिठाईयां बांटकर अपनी जीत की खुशियां मनाई। ईस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form