रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं मेला मंडई के अवसर पर घोड़ा मंदिर में रामायण,अतिथि बने कांग्रेसजन
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा एवम 26 जनवरी मेला मंडाई के अवसर पर वार्ड क्रमांक 13 में स्थित सार्वजनिक घोड़ा मंदिर में बनी नई समिति के द्वारा आयोजित सप्ताह भर रामायण पाठ एवम भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा जी की अध्यक्षता में किया जा रहा, 22/01/24 से प्रारंभ इस आयोजन में दिनांक 23/01/24 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव व उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मसीह,उपाध्यक्ष सुदामा शर्मा,वार्ड पार्षद विजय भान,विशिष्ट अतिथि सचिव रूबी अन्थोनी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल, श्रीमती सुखनतीं ठाकुर , श्रीमती किरण सिन्हा सम्मिलित हुए ।
इस आयोजन में समिति की ओर से सचिव श्री रूपलाल साहू , उपाध्यक्ष रामसिंह साहू , कोशाध्यक्ष राम दास मानिकपुरी , ईश्वर निर्मलकर , गिरधर सिन्हा , सुनील साहू , रामेश्वर मंडावी , नरोत्तम सागर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।