अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर रूपये चुराने वाले दिगर जिला व अंर्तराज्यीय गिरोह को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली सफलता।

थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के दाउ पारा में स्थित एसबीआई एटीएम मशीन व ग्राम कुरदी के जिला सहकारी बैंक के एटीएम मशीन को आरोपियों द्वारा तोड़फोड़ कर रूपये चुराने का किये थे प्रयास

मुख्य आरोपी जमशेदपुर झारखण्ड से आकर, हथौद दुर्ग निवासी अपने 03 साथियों के साथ देते थे घटना को अंजाम। मुख्य आरोपी द्वारा झारखण्ड में इस प्रकार की कई घटनाए करना बताया है।
सैंकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद में मिला था आरोपियों का सुराग,सभी आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल टीम बालोद व थाना अर्जुन्दा की रही विशेष भूमिका।

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन पर व पुलिस अनुविभाीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में हुए एसबीआई एमटीएम मशीन तोड़फोड़ व ग्राम कुरदी में हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एमटीएम मशीन में हुए तोड़फोड के अज्ञात आरोपियो के पतासाजी हेतु थाना अर्जुन्दा एवं सायबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04/05.01.2024 की दरम्यिानी रात्रि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एमटीएम मशीन को अज्ञात आरोपियों द्वारा तोड़फोड़ कर मशीन में रखे रकम को चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिस पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 02/2024धारा 457,380,427,511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना अर्जुन्दा एवं साइबर सेल से विशेष टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा ग्राम कुरदी के एटीएम के आसपास जाकर घटना स्थल का बारीकी से जांच कर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया। जिसमे आरोपियो द्वारा एटीएम में अपने चेहरे को गम्छे से बांध कर आए थे जिससे उन लोगो का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एवं घटना स्थल से आने जाने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उसका बारीकी से विषेलषण कर टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों (1) सूरज कुमार देशमुख पिता राजू देशमुख उम्र 22 वर्ष पता बर्मा मेस भक्तिनगर मोना रोड जमषेदपुर (झारखण्ड) (2) भूपेंद्र कुमार देशमुख पिता रिखीराम देशमुख उम्र 26 वर्ष पता भाटापारा थनौद थाना पुलगांव जिला दुर्ग, (3) संजय कुमार ठाकुर पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष पता भाटापारा थनौद थाना पुलगांव जिला दुर्ग (4) विकास साहू पिता सुरेद्र साहू उम्र 22 वर्ष पता अंजोरा कबीर चौक थाना सोमनी जिला राजनांदगांव को थनौद जिला दुर्ग व जिला धमतरी से गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ करने पर वह अपने कथन में बताया कि सूरज कुमार देषमुख झारखण्ड से आकर पैसे मिलेंगे कहकर अपने 03 साथियों के साथ योजना बना कर अर्जुन्दा दाउपारा एसबीआई एटीएम व ग्राम कुरदी एटीएम मशीन तोड़फोड़ कर रुपए चोरी करने का प्रयास करना बताया है। आरोपियों के कब्जे से दो नग मोटर सायकल,हथौड़ी,पेचकस,पेंचिश, बरामद किया गया है, सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोेगेन्द्र साहू, थाना प्रभारी अर्जुन्दा उपनिरीक्षक मनीष शेन्डे, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, आकाश सोनी, राहुल मनहरे, मिथलेश यादव एवं थाना अर्जुन्दा से आरक्षक भूपत की सराहनीय भूमिका रही है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form