छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

थाना रनचिराई क्षेत्र में हुये धान चोर व मोटर सायकल चोरी का किया खुलासा

थाना रनचिराई के पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 02 आरोपी की पता तलाश जारी।
चोरी का धान व मोटर सायकल होण्डा लियो को किया आरोपियों से कुल 40,000 रू बरामद।

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।थाना रनचिराई क्षेत्र में हो रही धान चोरी एंव मोटर सायकल चोरियो को पकड़ने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा मार्गदर्शन दिये जाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील नायक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी रनचिराई उनि इंदिरा वैष्णव के द्वारा टीम गठित कर अलग’-अलग स्थानो में आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जरिये मुखबीर सूचना पर से ग्राम कसौंदा में संदेही आगेश्वर ठाकुर, रूपेश निर्मलकर नाम के व्यक्तियों को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ करने पर संदेहियो द्वारा बताये गये थे कि दिनांक 20.012024 के दरमि्यानी रात ग्राम कसौंदा के ब्यारा के धान 21 बोरी वजन करीबन 10 क्विटल कीमती 20,000 को चोरी करना बताये तथा घटना दिनांक 20.12.2023 को ग्राम सकरौद से ग्राम कसौंदा मार्ग से 1 मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक CG 24 N 9283 को चोरी कर पैरावट में छुपाना बताने पर आरोपियों से मोटर सायकल कीमती 20,000 रू करीबन चोरी गई संपति्त जप्त की गई है, थाना रनचिराई के अपराध क्रमांक 112/2023 तथा 13/2024 धारा 379 भादवि में आरोपी आगेश्वर ठाकुर पिता दशरथ ठाकुर, उम्र 20 वर्ष साकिन डंगनिया थाना गुण्डरदेही जिला बालोद एंव रूपेश निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर, उम्र 31 वर्ष निवासी परसदा थाना गुण्डरेदही जिला बालोद को गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा में मान. न्यायालय में पेश किया गया है जिन्हे जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण के 02 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है।
प्रकरण की इस कार्यवाही में प्र0आर0 नंदकिशोर चन्द्राकर क्रमांक 820, सत्यवान चन्द्राकर क्रमांक 617 आर0 अनिल ध्रुव क्रमांक 293, कामता प्रसाद साहू क्रमांक 344 उक्त कार्यवाही सराहीनीय भूमिका रही।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form