कामरेड स्व गणेश राम चौधरी जी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष और मजदूर नेता स्वर्गीय कामरेड गणेश राम चौधरी जी की प्रथम पुण्यतिथि (29 जनवरी) पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ युनियन के द्वारा युनियन आफिस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्ज्वलित व पुजा अर्चना कर डाक्टर शैवाल जाना प्रभारी शहीद अस्पताल के द्वारा उपस्थित जनसमूह को दो मिनट का मौन धारण करवाकर कामरेड गणेश राम चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
सी एम एस एस के वरिष्ठ साथी शैलेश बम्बोड़े जी, प्रकाश क्षत्रिय जी सचिव सीटू , राजेन्द्र बेहरा जी अध्यक्ष एटक, अनील यादव जी सचिव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, बिहारी लाल ठाकुर जी वरिष्ठ कार्यकर्ता छमुमो, सुरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष सी एम एस एस, सोमनाथ उइके जी अध्यक्ष सी एम एस एस, जनक लाल ठाकुर जी अध्यक्ष छमुमो, योगेश कुमार यादव जी अध्यक्ष बेरोजगार संघ, राम चरण नेताम महामंत्री सी एम एस एस ने श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय कामरेड गणेश राम चौधरी जी की कुशल नेतृत्व, उनकी सादगी, उनकी जीवन शैली, उनकी दूरदर्शिता, उनके व्यवहार, निर्णय क्षमता और रेजिंग मजदूर सदस्य से कार्यकर्ता, कार्यकर्ता से मुखिया और मुखियाओं में अपनी अलग पहचान बनाते हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर पहूंचने की उनकी जीवन यात्रा को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कामरेड गणेश राम चौधरी 7 मार्च 1974 को ठेकेदारी रेजिंग मजदूर के तौर पर भर्ती हुए थे l वहां से वह 31 जुलाई 2014 को डीपीआर मजदूर के तौर पर झरन दल्ली खदान से सेवानृत्य हुए l चौधरी जी ने जीवन पर्यंत संघर्षरत करते रहकर साबित कर दिया कि मजदूर वर्ग कभी रिटायर नहीं होते हैं l कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत के बाद 27 फरवरी 2022 तक छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष का कार्यभार बखूबी से संभाला l वह हड़ताल मजदूरों के संघर्ष रेल रोको सत्याग्रह में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर नेतृत्व करते थे l कामरेड गणेश राम चौधरी हमेशा मजदूरों के दुख सुख में साथ रहते थे l उनकी कमी हमेशा छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ को रहेगी l
श्रद्धांजलि सभा में लाल हरा परिवार के सदस्य कार्यकर्ता मुखिया पदाधिकारी और शहीद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी स्टाफ डीपीआर रिटायर्ड एवं बेरोजगार संघ के नौजवान साथी उपस्थित हुए। और अपने नेता स्वर्गीय कामरेड गणेश राम चौधरी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।