बालोद जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बने पवन साहू
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा नेता श्री पवन साहू को भारतीय जनता पार्टी ने बालोद जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है पवन साहू को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बालोद जिले की कमान सौपी गई है बीते विधानसभा में बालोद जिले की तीनो विधानसभा में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा था उनकी नियुक्ति पर भाजपा मंडल,भाजपा महिला मोर्चा, भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की गई है बधाई देने वालो में सुदेश सिंह, राकेश द्विवेदी,सुजीत झा,महेन्द सिंह, मदन मैती,रमेश जैन, रमेश मित्तल, राजकुमार कुकरेजा,महेश पाण्डेय, राजेश दसोड़े,मेवा पटेल, सुरेंद्र बहरे, संतोष देवांगन, राजेश काम्बले, हेमंत गौतम, बॉबी छतवाल, किरण सिन्हा, अंजू साहू, गीता मारकाम एवं समस्त मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रेषित की है।