जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.भगत ने किया पदभार ग्रहण
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।राज्य शासन द्वारा बालोद पुलिस अधीक्षक का कार्यभार श्री एस.आर. भगत को सौंपते हुए डॉ जितेंद्र कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर पद स्थापित करने का आदेश जारी किया था। उक्त पदस्थापना आदेश पश्चात दिनांक 05.02.2024 के सायं 7.30 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत को बालोद पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा। इस पदस्थापना ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, राजपत्रित अधिकारी व समस्त स्टाफ द्वारा नए पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।बालोद जिले के नये पुलिस कप्तान श्री एस.आर भगत का पुलिस विभाग में 26 साल का लंबा कार्यकाल है तथा वो इस दौरान वे जिला सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, मुंगेली, में पदस्थ रहें है। पदभार ग्रहण के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने नए एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय जी को नवीन जिला पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं दी।