छत्तीसगढ़डौण्डीलोहाराविविध ख़बरें

Artificial Intelligence (AI) Tools से तेजी से बड़ रहे साइबर अपराध जैसे विडियो एडिटिंग से व्यक्ति के चहरे को बदलना तथा वास्तविक आवाज को बदल कर, हो रहे साइबर फ्राड के संबंध में शा.कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी के छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक

कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी के छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने हेतु जागरूक किया गया

बालोद पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन फ्राड, अनुशासन, नशा उन्मूलन साथ ही साथ कानून की जानकारी दी गई।

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।आज दिनांक 08.02.2024 पुलिस अधीक्षक श्री एस०आर० भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना डौण्डी प्रभारी मुकेश सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में शा.कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी के छात्र/छात्राओं को Artificial Intelligence (AI) Tools से तेजी से बड़ रहे साइबर अपराध जैसे विडियो एडिटिंग से व्यक्ति के चहरे को बदलना तथा वास्तविक आवाज को बदल कर, हो रहे साइबर फाड के संबंध में तथा यातायात नियम एवं साइबर अपराध संबंधी जानकारी अपराध व नशा उन्मूलन, कानून की जानकारी से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया।

थाना डौण्डी के शा.कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी के छात्र/छात्राओं को साइबर / यातायात थाना स्टाफ टीम द्वारा को आनलाईन फ्राड जैसे बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में हम किस प्रकार से कमी ला सकते हैं इस संदर्भ में आम जनता को बताया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर डायल 112 को तत्काल कॉल कर सूचना देवें एवं उसके आने के पहले घायल व्यक्ति को सांत्वना देते हुए आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर घटना वाले स्थान में अधिक भीड़ नही बढ़ने नही दिया जाना है तथा बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नही चलाने हेतु बताया गया। साथ ही साथ स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने बताकर किया गया जागरूक।

आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।

उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश कुमार गेडाम, यातायात शाखा बालोद से आरक्षक मनोज चन्द्रा व थाना डौण्डी से सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर.विष्णु तारम, आर. बनवारी यदु तथा महाविद्यालय के स्टाफ श्री दीपक कुमार मेश्राम (प्राचार्य), श्री एन.के.साकड़े, श्रीमती राधेश्वरी देशमुख, डॉ. योगेश्वर साहू, श्रीमती बबीता ध्रुव, श्री जी.एल. धनजय (समस्त शिक्षकगण) उपस्थित रहें।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form