20 मार्च से 26 मार्च तक खेल एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन BSP CSR मद से जय महामाया समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हुआ संपन्न।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
महामाया/ कार्यक्रम का आयोजन थाना ग्राउंड महामाया में जय महामाया समिति के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें अध्यक्ष श्री सहित मांडवी संयोजक कमलकांत नेताम सचिव राधेश्याम कुमार उपाध्यक्ष डीके मांडवी कोषाध्यक्ष अविनाश कुरचामे सदस्य द्वापर मरकाम मुकेश कुमार दुष्यंत चुरामन योगेंद्र साहू योगेंद्र दुगा खिलावन भूपेंद्र शिव प्रसाद नेताम रुपेश छोटू साहू योगेश दुगा राहुल दुगा यीशु नरेटी यीशु कलो सूर्यकांत नेताम मनोज कुरेटी हेलेन्द मांडवी विकास कुंजाम जय मां शीतला महिला स्व सहायता समूह ग्राम इमली परा के सभी सदस्य गण ग्रामवासी एवं आसपास के ग्राम के समस्त ग्राम वासी प्रमुख रूप से शामिल थे इस कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री सिवराजन नायर GM CSR भिलाई इस्पात संयंत्र
अध्यक्षता माननीय श्री सुशील कुमार वरिष्ठ प्रबंधक महामाया माइंस
विशेष अतिथि माननीय श्री अरुण कुमार GM Mahamaya mines kalvar mines dhulki mines
प्रवीण कुमार प्रबंधक कलवार माइंस
मनीष जायसवाल प्रबंधक दुलकी माइंस
सुशील कुमार कड़े csr वरिष्ठ प्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र
नीतीश छतरी वरिष्ठ प्रबंधक आइओसी राजहरा
राकेश ठाकुर वरिष्ठ प्रबंधक दुलकी माइंस कपिल नायडू वरिष्ठ प्रबंधक कलवार माइंस पार्कर सर लेबर ऑफिसर
डोमेन्द्र कुमार कोराम सरपंच ग्राम पंचायत कुमुद कट्टा
मुकेश तेता सरपंच ग्राम पंचायत कपेडेरा
हेमू टीकम सरपंच ग्राम पंचायत नाल्कासा
जय सिंह मरकाम नागवंशी दुर्गा तरम भूतपूर्व सरपंच
वरिष्ठ नागरिक जयपाल नेम हीरा कोरीटी सूरज द्रो
किशन लाल यादव प्रधान पाठक
मैच निर्णायक बादल तिवारी कैमरामैन संपत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम में विजेता टीम को 5100 नगद राशि, मेडल, जर्सी व ट्रॉफी प्रदान किया गया तथा सभी उपविजेता टीम को ₹2500 नगद राशि मेडल, जर्सी व ट्राफी प्रदान किया गया।
इसी प्रकार लीजेंड क्रिकेट टीम के विजेता टीम को 21000 रुपए नगद जर्सी मेडल व ट्राफी प्रदान किया गया उप विजेता टीम को 11000 रुपए नगद राशि जर्सी मेडल व ट्राफी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शंकर साहू शिक्षक व आभार प्रदर्शन कमलकांत नेताम शिक्षक द्वारा किया गया तथा संपूर्ण मैच की कमेंट्री अविनाश कुरचामें में द्वारा किया गया।