शहर में अवैध कारोबार का खुला खेल, बड़े आरोपी आज भी पुलिस से बेखौफ – संजीव सिंह
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने दल्ली राजहरा नगर में फल फूल रहे सभी अवैध कारोबार पर चिंता जताई है। ज्ञात हो कि शहर में जुआ-सट्टे एवं अवैध दारू का कारोबार दिन-प्रतिदिन पैर पसार रहा है। जिससे शहर के युवा भी इस गौरखधंधे की चपेट में आ रहे हैं। नगर में खुलेआम चल रहे सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई न होने के कारण जुआरियों के हौसले बुलंद है। संजीव सिंह का आरोप है कि इस काले धंधे के कारण शहर का माहौल बिल्कुल खराब हो चुका है। जिससे कई बार पुलिस में भी शिकायत दी गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर छोटे छोटे खाईवाल, अवैध दारू विक्रेता को पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है बड़े आरोपी आज भी बेखौफ अपना धंधा चला रहे है। संजीव सिंह ने कहा कि छग राज्य में अब भाजपा की सरकार है एवं मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का आदेश दिया गया इसके बाद भी नगर में इस प्रकार का कारोबार प्रशासन के कार्यो पर सवाल उठाता है। क्षेत्र में चल रहे इस कारोबार के जद में बेरोजगारों और नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं इस अवैध कारोबार में इन सबकी संलिप्तता चिंताजनक है कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बेरोजगारों और नाबालिग बच्चों के स्तर में इजाफा हो रहा है वही क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ एवं सट्टे के कारोबार पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। भविष्य में अगर इस पर अंकुश नही लगया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।