अवैध शराब बेचने वाले दो कोचियों से मोटर साइकिल एवं 33 पौव्वा शराब जप्त
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।श्रीमान पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में जिले में अवैध व्यवसाय जुआ ,सट्टा , अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद सुश्री नवनीत कौर के मार्गदर्शन में थाना डोंडी लोहारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 13/02/ 24 को आरोपी (1)बृजमोहन पटेल पिता पंचराम पटेल उम्र 25 वर्ष (2) तिजउ निषाद पिता पवन निषाद उम्र 32 वर्ष दोनों सकिनान वार्ड नंबर 12 संबलपुर थाना डोंडी लोहारा जिला बालोद के कब्जे से अवैध रूप से 33 पव्वा देसी प्लेन शराब कीमती 2640 /-रुपए को मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 ए के 2586 कीमती ₹10000/-रुपए से परिवहन करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है|