शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली में दिनांक 14/02/2024 दिन बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस मनाया गया।
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली में दिनांक 14/02/2024 दिन बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस मनाया गया।
जिसमे ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छायाचित्र का पूजा अर्चना विधिवत कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया ।जिसके बाद मातृ पितृ दिवस मनाया गया जिसमें बच्चो के द्वारा अपने माता पिता का गुलाल लगाकर व आरती उतार कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्री धनसिंग यादव, श्री तुमेन्द्र कुमार साहू,शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रिका निर्मलकर ,सदस्य श्री राजेश नेताम, श्रीमती चंदा नेताम ,श्रीमती जानकी बाई, श्रीमती जोहतरिन बाई, श्रीमती द्रोपती, श्रीमती बबिता,श्रीमती केसरी एवं,शाला विकास समिति के सदस्यगण एवं विद्यार्थियों की विशेष सहभागिता रही।