छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

कुर्मि क्षत्रिय समाज दल्लीराजहरा का पारिवारिक मिलन समारोह छत्तीसगढ़ समन्वय समिति भवन में आयोजित किया गया

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।कुर्मि क्षत्रिय समाज दल्लीराजहरा का पारिवारिक मिलन समारोह छत्तीसगढ़ समन्वय समिति भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं सामाजिक सदस्यों द्वारा कुर्मि समाज के कुल गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज सरदार वल्लभभाई पटेल डॉ खूबचंद बघेल दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार चंदूलाल चंद्राकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया कुर्मि गान के पश्चात अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया तत्पश्चात सभी सामाजिक सदस्यों ने अपना परिचय दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने कहा समाज के प्रत्येक परिवारों को उठाने में हम सब का योगदान होना चाहिए जिससे हमारा समाज मजबूत बने कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे दानसिंह चंद्राकर ने कहा समाज के वार्षिक सम्मेलनों के आयोजनों से सामाजिक एकता को बल मिलता है। आपसी परिचय का दायरा बढ़ता है तथा समाज के लोगों के बीच मेल-मिलाप के सुअवसर प्राप्त होते हैंकार्यक्रम के विशेष अतिथि गण विष्णु प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा हमारा समाज एक मेहनतकश समाज है पुरातन समय से यह समाज संगठित होकर समाजहित के लिए कार्य कर रहा है मुरलीधर चंद्राकर ने कहा जीवन में नये विचारो का समावेश के साथ समाज को समृद्ध बनाना है वीरेंद्र देशमुख ने सदस्यों से कहा समाजहित में अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा विजय देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है, इसे बचाकर रखना है, हमारी आने वाली पीढ़ी सीखेगी मंजू चंद्राकर ने कहा समाजहित मे नारीशक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है सविता वर्मा ने कहा यह आयोजन समाज को मजबूती प्रदान करेगी मंजू देशमुख ने कहा हमारे समाज का समृद्ध इतिहास से सीखकर समाज के हर वर्ग को ऊंचा उठाने का कार्य करें समाज के आरवी देशमुख ख्याति चंद्राकर टीना दिल्लीवार एलिना देशमुख द्वारा पारंपरिक नृत्य व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चंदन परगनिया द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल चंद्रवंशी एवं समाज के आजीवन सदस्य गण दानसिंह चंद्राकर कुंदनलाल पाटनवार विष्णुप्रसाद चंद्रवंशी भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार येमन लाल देशमुख गेंदूराम वर्मा एलन चंद्राकर कुशल चंद्राकर किशोर चंद्राकर मिलऊराम वर्मा महेश देशमुख तुलेश कश्यप का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार एवं आभार प्रदर्शन मनीष देशमुख ने किया इस अवसर पर समाज के सदस्यगण रविकांत देशमुख मिथिलेश वर्मा राजेश आडिल प्रीति दिल्लीवार मनीषा चंद्राकर पिंकी आराधना चंद्राकर उमाशंकर रेखादेशमुख चंद्रलता निर्मला शैल अश्वनीमहतेल चंपा देशमुख दिनेश कुमार सुसीलादेवी आभावर्मा वेदआडिल रश्मि चंद्रवंशी क्षमादिल्लीवार खुमेश्वरी पायलदिल्लीवार सुनीता पीलिया नम्मूराम संध्याचंद्राकर आशा पाटनवार रूपराम दिलिपकुमार उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form