5 अप्रैल 2024 को मां कर्मा महोत्सव एवं नि:शुल्क आदर्श विवाह का आयोजन
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।तहसील साहू संघ की बैठक स्थानीय साहू सदन में हुई जिसमें सर्वेसम्मिति से 5 अप्रैल 2024 को मां कर्मा महोत्सव एवं नि:शुल्क आदर्श विवाह का आयोजन माँ कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक दल्ली राजहरा में किया जाने का निर्णय लिया गया. आदर्श विवाह में सर्वसमाज के वर वधु सम्मिलित हो सकते हैं, किन्तु वर -वधु स्वजातीय होना अनिवार्य है वर का उम्र 21 वर्ष एवं वधु का उम्र 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है. तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी 15 परिक्षेत्रीय साहू संघ को बैठक आयोजित करने के लिए मार्ग दर्शन दिया . प्रचार प्रसार, आदर्श विवाह के लिए वर वधु के पालको से सम्पर्क, आदर्श विवाह कराओ, फिजूल खर्च बचाओ की समझाइश देना. बैठक में संरक्षक मोहन लाल साहू, रेखू राम साहू, राधेश्याम साहू, घना राम साहू, संगीता साहू, राधा साहू, विजय साहू,दामिनी साहू, रेवती साहू, शीतल साहू, छन्नू साहू, निर्मला साहू, अजीत साहू, दीपक साहू,सुदर्शन साहू, राजकिशोर,पूर्णिमा साहू, लिलेश्वरी साहू, भोजेश्वर साहू, खेमीन साहू, कमल साहू, रेणुका साहू, सुषमा साहू, गजेंद्र साहू, नवीन साहू, सुनील साहू रामेश्वर साहू रेखा साहू, अनेक साहू सुदर्शन साहू, अजीत साहू, दीपक साहू, ,गंगाधर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।