शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर थर्माकोल कटर से वार कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तुषार तिवारी पिता प्रकाश तिवारी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 02 पंडरदल्ली थाना राजहरा जो दिनांक 16.02.2024 के रात्रि 08.30 बजे शिव मंदिर तालाब के पास बैठा था उसी समय आरोपी पृथ्वी नेपाली उर्फ पोकू पिता स्व. राजकुमार नेपाली उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड क्र. 02 पंडरदल्ली थाना राजहरा जिला बालोद, प्रार्थी तुषार तिवारी के पास आया और तुषार तिवारी को शराब पीने के लिये पैसे का मांग करने लगे तुषार तिवारी ने शराब के लिये पैसा देने से मना किया तो आरोपी पृथ्वी नेपाली ने मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे थर्माकोल कटर से प्रार्थी के पीठ पर वार कर चोट पहुंचाया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,506,323,327,324 भादवि कायम कर आरोपी पृथ्वी नेपाली से एक थर्माकोल कटर जप्त कर दिनांक 17.02. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।