सप्तगिरी पार्क में 20 फरवरी को पुष्प प्रदर्शनी
नगर प्रशासन लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के द्वारा होता है प्रतिवर्ष आयोजन
नवभारत news24 /रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 20-02-2024, दिन मंगलवार को सप्तगिरी उद्यान में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फ्लोरल डेकोरेशन, फ्रूट बास्केट, क्वालिटी वेजिटेबल, कट फ्लावर, होम मेड प्रोडक्ट्स, पाँटेड प्लांट्स, रंगोली इत्यादि विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । प्रतियोगी किसी भी एक या एक से अधिक वर्गों में भाग ले सकते हैं। निर्णायक समिति के द्वारा चयनित प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा | अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खान-पान से सम्बंधित स्टाल का भी आयोजन किया जायेगा, खाद्य विभाग द्वारा प्रदत्त लाइसेंस धारियों को ही खान-पान से सम्बंधित स्टाल लगाने की अनुमति दी जायेगी । समस्त राजहरा वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 20-02-2024, दिन मंगलवार को सप्तगिरी उद्यान में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें । अधिक जानकारी हेतु उद्यान विभाग, नगर प्रशासन टाउनशिप राजहरा, में संपर्क करें
सप्तगिरी पुष्प प्रदर्शनी सप्तगिरी पार्क, दल्ली राजहरा में 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि श्री ए. के. चक्रवर्ती कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), भिलाई इस्पात संयंत्,विशिष्ट अतिथि श्री तपन कुमार मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), भिलाई इस्पात संयंत्र,श्री आर. बी. गहरवार मुख्य महाप्रबंधक (खदान), आईओसी, राजहरा के करकमलों से शुभारंभ होगा
कार्यक्रम
उदघाटन संध्या – 4.00 बजे
पुरस्कार वितरण – संध्या 5.00 बजे
नगर प्रशासन विभाग लौह अयस्क समूह, दल्लीराजहरा