छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

निको माइनिंग कंपनी प्रा लि गिधाली द्वारा ग्राम पंचायत गिधाली में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया

 

नवभारत news24 /रमेश मित्तल/दल्ली राजहरा/कुसुमकसा/डौंडीलोहारा:- निको माइनिंग कंपनी प्रा लि गिधाली द्वारा ग्राम पंचायत गिधाली में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए मुख्य अतिथि की हैसियत से विराजमान कंपनी के डायरेक्टर राहुल भगत ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच गरिमामय माहौल में नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया गया,इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत गिधाली में धीरे धीरे और भी विकास कार्यों को कराया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम धुर्वे ने भी अपने उद्बोधन में कंपनी प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखी इसी के साथ साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कंपनी के डायरेक्टर से मांग करते हुए गांव में तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर में भजन-कीर्तन के लिए शेड निर्माण एवं टाइल्स लगाने की बात कही जिसे निको माइनिंग कंपनी के डायरेक्टर ने अतिशीघ्र निर्माण कराने की मांग पुरी करते हुए अपने अधिकारों को तुरन्त निर्देशित किए।इस अवसर पर निःशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह को कंपनी की ओर से महाप्रबंधक ललित दलवरकर ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम नि:संदेहद धीरे-धीरे गांव का विकास करेंगे।समारोह को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक लोकेश साहु ने भी सभी को इस औसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस औसर पर उद्घाटन समारोह में कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर शंकर साहू, एच आर कुंदन कुमार पटेल ,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम धुर्वे ,दुर्गा प्रसाद साहु, ओमप्रकाश भुआर्य,बरातु राम भुआर्य , विक्रम भुआर्य, पवन बढ़ई,लखन भुआर्य,रवि यादव,देवशरण साहु,मोदिन बाई,किरण, सिलाई प्रशिक्षिका भगवती साहू, के साथ साथ सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं और लड़कियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत में कंपनी के सीएसआर अधिकारी कुशल ठाकुर ने प्रसाद वितरण उपरांत सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form