माननीय अरुण साव जी केबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन विकाश विभाग/पी एच आई/पी डब्लू डी से बालोद प्रवास पर मिलकर वार्ड क्रमांक 3 ,5,9 2,7 में पाइप लाइन विस्तारीकरण कर शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।पूर्व मंडल महामंत्री पिंटू दुबे व अन्य भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने छतीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी केबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन विकास विभाग/पी एच आई/पी डब्लू डी से बालोद प्रवास पर मिलकर वार्ड क्रमांक 3 ,5,9 2,7 में पाइप लाइन विस्तारीकरण कर शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
मांग पत्र में अवगत कराया गया कि पी एच ई विभाग द्वारा पूर्व में जल आवर्धन योजना अंतर्गत दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र में आम जनता को शुद्ध पेयजल हेतु पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य किया गया था जिसमें पी एच ई विभाग द्वारा दल्ली राजहरा के 27 वार्ड में से वार्ड क्रमांक 3 एवम 7 के आधा क्षेत्र जो की बी एस पी की भूमि है वही वार्ड 5 वार्ड 2 वार्ड 9 के पूरे क्षेत्र को छोड़ दिया गया जहां पर गरीब तबके के लगभग 10000 लोग निवास करते है जब इस संबंध में हमने जिलाधीश से शिकायत की तब जिलाधीश के निर्देश पी एच ई विभाग के उस समय के पदस्थ सब इंजीनियर और एस डी ओ द्वारा निरीक्षण कर वार्ड क्रमांक 3 में 166 मीटर पाइप लाइन बिछा कर बंद कर दिया गया उसके बाद हमारे द्वारा पीएमओ जनशिकायत,मुख्यमंत्री जनशिकायत में की गई थी जिसमे पी एच ई विभाग द्वारा जानकारी दी गई की बीएसपी क्षेत्र होने के कारण इन वार्डो को जल आवर्धन योजना में शामिल नही किया गया है यदि नगर पालिका चाहे तो अपना पाइप लाइन विस्तारी करण का कार्य करवा सकती है
इस पर नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा पंद्रहवे वित्त आयोग के टाइड ग्रांट पेयजल प्रबंधन से जिन वार्डो में पी एच ई विभाग द्वारा पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य नही किया गया है उन वार्डो को छोड़कर जिन वार्डो में पी एच ई विभाग द्वारा पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य किया गया है पुनः उन्ही वार्डो में पाइप लाइन विस्तारी कारण का कार्य पंद्रहवे वित्त आयोग के टाइड ग्रांट पेयजल प्रबंधन अंतर्गत करवाया जा रहा है जो की न्यायोचित नहीं है शुद्ध पेयजल मिलना हमारा मौलिक अधिकार है किसी भी कारण से शुद्ध पेयजल से आम जनता को वंचित करना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है अतः महोदय जी आप से करबद्ध प्रार्थना है की पी एच ई विभाग द्वारा उपरोक्त वार्डो को जल आवर्धन के प्रस्ताव में शामिल नही किया गया है तो नगर पालिका दल्ली राजहरा में पंद्रहवें वित्त आयोग के टाइड ग्रांट पेयजल प्रबंधन अंतर्गत मद से उपरोक्त वार्डो में पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य करवाकर कर आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की असीम कृपा करे इस मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार कुकरेजा सौरभ लूनिया, सेवी कृष्णा सिंग,मुस्ताक अहमद रामेश्वर साहू मेवालाल पटेल सुरेंद्र बेहरा उपस्थित थे।